टेक्नो स्पार्क 10 प्रो मून एक्सप्लोरर नामक स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली

चंद्रयान-3 की सफलता को हर भारतीय अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो भी पीछे नहीं है। टेक्नो की तरफ से एक नया स्मार्टफोन लाया गया है। इसका नाम टेक्नो स्पार्क 10 प्रो मूल एक्सप्लोरर है। कंपनी का कहना है कि फोन की डिजाइन चंद्रयान 3 से इंस्पायर्ड है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में लेदर डिजाइन में आता है।

कीमत ऑफर और प्री-बुकिंग
Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer स्मार्टफोन को 7 सितंबर 2023 से प्री-बुक कर पाएंगे। इसकी पहली सेल 15 सितंबर 2023 से शुरू होगी। फोन ब्लैक और व्हाइट लेदर डिजाइन में आता है। इसमें इको-फ्रेंडली सिलिकॉन लेदर का इस्तेमाल किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
Tecno SPARK 10 Pro Moon Explorer एडिशन में चांद की सतह जैसा रियल लुक देखने को मिलता है। जिसे ड्यूल शेड डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 6.78 इंच की FHD+ डॉट इन डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 270Hz है। फोन में 580 nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसमें अल्ट्रा क्लियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में आपको 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा। जबकि रियर में 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड HiOS 12.6 पर काम करता है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio G88 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5000mAh लीथियन ऑयन बैटरी दी गई है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *