सामंथा रुथ प्रभु ने Kushi के सेट से दिखाई अपने नए लुक की झलक
साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों कश्मीर में टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा संग अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। यहां से अदाकारा अक्सर ही अपने शूटिंग शिड्यूल की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें अदाकारा अपने चेहरे को चुन्नी से छुपाई दिख रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस की सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आधी कहानी’ एक्ट्रेस की इस तस्वीर में उनकी फिल्म कुशी के नए लुक की झलक दिख रही हैं। सामंथा रुथ प्रभु की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनके फैंस एक्ट्रेस की आंखों की खूब तारीफ कर रहे हैं।